बैतूल। मप्र बिजली बाह्रय स्त्रोत कर्मचारी संगठन बैतूल की जिला बैठक बीआरसी क्लब बैतूल में संपन्न हुई। इस मौके पर प्रदेश उपाध्यक्ष राहुल मालवीय ने बताया कि आगामी 11 अगस्त को संगठन द्वारा मप्र के बिजली आउटसोर्स कर्मचारियों को नियमित करने का मुख्यमंत्री कमलनाथ द्वारा वचन दिया गया था उसके प्रति ध्यानाकर्षण रैली का आयोजन किया गया है जिसमें पूरे जिले से सैंकड़ों और प्रदेश से हजारों की संख्या मे कर्मचारी पहुंचेंगे। बैठक के दौरान जिला कार्यकारिणी का विस्तार करते हुए जिला अध्यक्ष कृष्णा यादव, जिला उपाध्यक्ष दीपक बिलगैया, जिला सचिव नवीन बारस्कर, जिला मीडिया प्रभारी जगन भुजाड़े को मनोनीत किया गया। इस अवसर पर अनिल दवंडे, रिषांक देवगन, अविनाश गायकवाड़, रोशन यादव, आशीष मगरदे आदि मौजूद थे।