बैतूल। त्रिवेणी गौशाला में पूर्व विधायक विनोद डागा की उपस्थिति में पौधारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस मौके पर श्री डागा द्वारा गौशाला का निरीक्षण किया गया एवं पूर्व में रोपित किए गए पौधे जो आज वृक्ष होने की स्थिति में हैं इन्हें देखकर गौशाला समिति की सराहना करते हुए कहा कि निराश्रित गौवंश को आश्रय देने के साथ पर्यावरण को भी बढ़वा देना एक अच्छी पहल है। श्री डागा ने कहा कि बैतूल में विगत दिनों में जंगल का दायरा सिकुड़ता जा रहा है ऐसे में पौधारोपण कर उन्हें पालना बहुत बड़ा पुण्य है। इस अवसर पर गौशाला के अध्यक्ष राजेश मेहता, उपाध्यक्ष पंजाबराव मगरदे, सचिव मनीष सिंह ठाकुर, सदस्य दीपक कपूर, अनिल बांगड़, अब्दुल रहमान भाई, रमेश सोनी, तनुज शाह, रामभरोस यादव, प्रबंधक मनोज वर्मा, सुदामा सहित ग्रामीणजन मौजूद थे।