बैतूल। विगत वर्षो में बैतूल जिले में अल्प वर्षा और होने वाली भीषण गर्मी व जल संकट के बाद हो रही रिमझिम बारिश से लोगों के चेहरे पर मुस्कान दिखाई दे ही है। इसी तरह हमारे पर्यावरण को हरा-भरा व संतुलित रखने के लिए यह अत्यंत आवश्यक है कि पेड़ लगाए जा तभी आने वाले वाले जल संकट और ऑक्सीजन की कमी से बचा जा सकता है। इसी थीम को ध्यान में रखते हुए बालाजी पब्लिक हॉयर सेकेंड्री स्कूल की ज्योति राठौर ने अपने कला गुरू व युवा चित्रकार श्रेणिक जैन के मार्गदर्शन में पेंटिंग तैयार की है। स्कूल के प्राचार्य महेश पंवार को भेंट कर सभी बच्चों को पर्यावरण संरक्षण करने का संदेश दिया। पेंटिग स्कूल प्रांगण में लगाई जाएगी जिससे सभी पेंटिंग के खूबसूरत दृश्य को देख कर पर्यावरण को हरा-भरा रखने के लिए प्रेरित हो सकें।