बैतूल। जेएच कॉलेज बैतूल प्राचार्य डॉ.केआर मगरदे के आदेशानुसार और राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी डॉ.जीपी साहू के मार्गदर्शन में रासेयो के स्वयंसेवकों द्वारा स्वच्छ भारत ग्रीष्मकालीन इंटर्नशिप कार्यक्रम अंतर्गत ग्राम जम्बाड़ा खुर्द में पौधारोपण किया गया और आस-पास की साफ-सफाई की। इस मौके पर डॉ.जीपी साहू ने कहा कि अभी पौधा रोपण का सबसे अच्छा समय है। अभी पौधा रोपित करने पर और उसकी थोड़ी से देखभाल करने पर उसके वृक्ष बनने के शत-प्रतिशत आसार होते हैं। डॉ.साहू ने कहा कि हमें यह समय गंवाना नहीं चाहिए और अधिक से अधिक पौधारोपण कर उनकी देखभाल करनी चाहिए। रासेयो दलनायक ललित तायवाड़े ने बताया कि ग्रामवासियों ने स्वयंसेवकों का पूरा सहयोग करते हुए पौधारोपण में बढ़-चढ़ कर सहयोग किया। स्वच्छता अभियान और पौधारोपण में मोहन परमार, मनीष कोसे, दीपक डढोरे, प्रहलाद चौहान, सहिल अड़लक, रोशन सिंह निगम, गुलशन सिंह निगम, विरेन्द्र सिंह बघेल, प्रकाश धाकड़, मोनू चौहान, सोनू चौहान, पप्पू सिंह चौहान, वाहीद अली, बलबीर सिंह चौहान, ओंमकार निगम, किशन सिंह निगम, शत्रुसिंह चौहान, रामकेशोर देशमुख, शुभम बचले आदि का सराहनीय योगदान रहा।