बैतूल। नेहरू युवा केन्द्र बैतूल विगत 1 अगस्त से स्वच्छता पखवाड़ा अभियान चलाया जा रहा है जो 15 अगस्त तक चलेगा। इसी अभियान अंतर्गत आज शनिवार को जिला युवा समन्वयक सुश्री ओमकार स्वामी के मार्गदर्शन में युवा व महिला मंडलों के साथ महाराणा प्रताप सरोवर की सफाई कर सभी युवा मंडलों को स्वच्छता की शपथ दिलवाई। इस मौके पर ओमकार स्वामी ने युवाओं से आव्हान किया कि वे अपने जीवन में स्वच्छता को मुख्य उद्देश्य मान कर चले। स्वच्छता जागरूकता के लिए शासन-प्रशासन दोनो ही जागरूकता अभियान चला रहें हैं परन्तु यह अभियान जनभागीदारी के बिना अपने लक्ष्य को प्राप्त नहीं कर सकते हैं। उन्होने कहा कि युवा एक दिन मेंकम से कम एक घंटा स्वच्छता और पर्यावरण के लिए अवश्य निकाले। इस अवसर पर योग गुरू दीपक बारपेटे, धन्नजय सिंह ठाकुर, संगीतकार दिलीप रावत, युवा मंडल अध्यक्ष अर्जुन प्रजापति, एनवायवी सरिता हजारे, दीपा राठौर आदि मौजूद थे।