बैतूल। आरडी पब्लिक स्कूल की भारत स्काउट एवं गाईड की टीम ने रामनारायण शुक्ला के मार्ग दर्शन में भोपाली की यात्रा व टे्रकिंग की। स्काउट और गाईड की टीम को स्कूल की निर्देशिका रितु खंडेलवाल ने हरी झंडी दिखाकर विदा किया। जहां बच्चों को ट्रेकिंग कराकर जंगल व पहाड़ों की उपयोगिता से परिचित करया गया। इसके साथ ही स्कूल के कला गुरू व युवा चित्रकार श्रेणिक जैन व उनकी आर्ट टीम ने पेड़ों की बनावट व प्राकृतिक दृश्यों व भौगोलिक स्थिति से बच्चों को परिचित करवाया। जहां बच्चों ने मनोमोहक दृश्यों की पेंटिंग तैयार की। जिसका बच्चों ने छ: किमी टे्रकिंग कर भरपूर आनंद उठाया।