बैतूल। 1 अगस्त से 15 अगस्त तक चलने वाला भारत सरकार का मलीनता से मुक्ति जल शक्ति व संचय जल बेहतर कल अभियान का शुभारंभ नेहरू युवा केन्द्र बैतूल के स्वामी विवेकानंद सभागृह में जिसमें मुख्य रूप से जिला युवा समन्वयक सुश्री ओमकार स्वामी, लेखापाल पी वेंकटिया की उपस्थिति में और समाजसेवी ओमप्रकाश सरले की अध्यक्षता में हुआ। इस मौके पर उपस्थितजनों को जल संरक्षण और स्वच्छता की शपथ दिलवाई गई। कार्यक्रम को संबंोधित करते हुए सुश्री ओमकार स्वामी ने कहा कि इस अभियान के संबंध में भारत सरकार का मुख्य उद्देश्य यह है कि आज जल संवर्धन हमारी मुख्य समस्या बनी हुई है। जिसे हम सभी को मिल कर हल करना होगा। उन्होने कहा कि जल के स्त्रोतों को स्वच्छता से जोडऩे का काम करना है। पी वेंकटिया ने भी आव्हान किया कि महात्मा गांधी ने जिस भारत का सपना देखा था उसमें सिर्फ राजनैतिक आजादी नहीं थी, बल्कि एक स्वच्छ एवं विकसित देश की कल्पना भी थी। महात्मा गांधी ने गुलामी की जंजीरों को तोडक़र मां भारती को आजाद कराया। अब हमारा कत्र्तव्य है कि गंदगी को दूर कर भारत माता की सेवा करें। आज जल है तो कल होगा नहीं तो जल के बिना जीवन की कल्पना भी नहीं की जा सकती है। मंच संचालन धन्नजय सिंह ठाकुर ने व आभार एनवायवी सरिता पंवार ने व्यक्त किया। युवा मंडल अध्यक्ष हेमंत माथनकर, पूर्व एनवायवी प्रेमलता बघेले, समाजसेवी नत्थु कुमार, सकु सूर्यवंशी, अनुराधा गुजरे, सहित एनवायके बैतूल के युवा मंडल व महिला मंडल मौजूद थे