बैतूल। इंदिरा गांधी नेशनल ओपन यूनिवर्सिटी (इग्नू) में नए शिक्षण सत्र 2019-20 के लिए प्रवेश तिथि 14 अगस्त कर दी गई है। इसके अलावा एससी, एसटी के छात्रों को विभिन्न कोर्सेस बीपीपी प्रमाणपत्र, पोस्ट ग्रेज्युएट डिप्लोमा एवं स्नातक कक्षाओं में निशुल्क प्रवेश की पात्रता है। समन्वयक डॉ.सलिल दुबे ने बताया कि एससी, एसटी के छात्र-छात्राओं को ऑफ लाइन आवेदन पत्र अध्ययन केन्द्र इग्नू जेएच कॉलेज बैतूल से प्राप्त करना होगा। सहायक केसी साहू, गिरधारी मालवी ने बताया कि अतिरिक्त जानकारी इग्नू कार्यालय जेएच कॉलेज से प्राप्त की जा सकती है। आवश्यकता अनुसार विभिन्न पाठयक्रमों में प्रवेशित छात्रों के अध्ययन में सहायता हेतु विषय विशेषज्ञ भी उपलब्ध कराए जाएंगे। इग्नू के पाठ्यक्रम की जानकारी वेब साईट पर उपलब्ध है।