बैतूल। नेशनल साईंस एडं टेक्नालॉजी इंटरप्रोयोनशीप डेव्हल्पमेंट बोर्ड (एनएसटीईडीबी) विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग भारत सरकार द्वारा बैतूल जिले में 23 सितम्बर से जिले के विज्ञान संकाय के उच्च शिक्षित युवाओं के लिए नि:शुल्क चार दिवसीय उद्यमिता विकास प्रशिक्षण कार्यक्रम एमपीकॉन के सहयोग से आयोजित किया जा रहा है। इस प्रशिक्षण में हिस्सा लेने हेतु 21 सितम्बर, बालाजी इंस्ट्ट्यिूट सदर बैतूल में साक्षात्कार लिया जाएगा। कार्यक्रम समन्वयक शीलेष मालवीय ने बताया कि प्रशिक्षण कार्यक्रम का उद्देश्य युवाओं को नौकरी के स्थान पर स्वरोजगार के लिए मार्गदर्शन, प्रोत्साहित एवं सहयोग करना है। जिससे वे अपने तकनीकी ज्ञान से स्वयं का एवं अपने क्षेत्र का आर्थिक विकास कर सके और नौकरी पाने ाले न बनकर नौकरी देने वाले बनें।