बैतूल। अहिरवार समाज संघ मप्र की जिला स्तरीय बैठक सोमवार, संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगदीश सूर्यवंशी की उपस्थिति में कृष्णपुरा टिकारी बैतूल में संपन्न हुई। इस मौके पर जगदीश सूर्यवंशी ने कहा कि युवा शिक्षित बने और नशे से दूर रहें। उन्होने कहा कि युवा समाज की दिशा और दशा बदल सकता है उसके लिए जरूरी है कि वो पहले खुद सबल बने और समाज और राष्ट्र हित में आगे आए। श्री सूर्यवंशी ने अहिरवार समाज संघ द्वारा किए जा रहे जनहित में किए जा रहे प्रयासों की सरहाना की। बैठक का संचालन मूलचंद नागले ने व आभार जिला अध्यक्ष देवेन्द्र बर्थे ने व्यक्त किया। इस अवसर पर रामाधार महात्रे, कांतिलाल बर्थे, नरेन्द्र कसावरे, सुरेश गायकवाड़, गोलू छिपने, ललित मंडरे, प्रदीप तिलंते, महिला इकाई से मंजु छिपने, किरण मंदरे, सुनीता मंसुरे, गायत्री बामनिया सहित बड़ी संख्या में स्वजातीय बंधु उपस्थित थे।