बैतूल। अखिल विश्व गायत्री परिवार के तत्वावधान में गायत्री शक्तिपीठ सिविल लाइंस बैतूल में नवरात्र पर्व हर्षोउल्लास से मनाया जाएगा। गायत्री शक्तिपीठ के ट्रस्टी रोशनलाल पटैया ने बताया कि शक्तिपीठ में आज रविवार से नौ दिनों तक गायत्री साधक अखण्ड दीपक के समक्ष 24000 गायत्री महामन्त्र का अनुष्ठान केरेंगे। शक्तिपीठ की कुसुम चौहान ने बताया कि अश्विन नवरात्र में गायत्री महामंत्र की उपासना करने से विशेष दैवीय अनुग्रह की प्राप्ति होती है। प्रतिदिन प्रात: 8:30 बजे से यज्ञ प्रारंभ होगा और अनुष्ठान की पूर्णाहूति नवमी के दिवस की जाएगी। मुख्य ट्रस्टी हरबंश आहूजा ने सभी से अनुष्ठान में उपस्थित होने का आग्रह किया है।