बैतूल। श्री नागदेव मंदिर परिसर सदर में साहू समाज समिति सदर के तत्वावधान में पौधा रोपण किया गया। इस मौके पर समिति अध्यक्ष रामनाथ साहू ने बताया कि यह पौधारोपण कई मायने में अलग है। उन्होने बताया कि यहां एक लगभग 40 फिट गहरा कुंआ है जो कई वर्षो से मलबे से भरा हुआ था और कुंआ सूख चुका था। जिसे समिति के सदस्यों द्वारा नगर पालिका बैतूल की सहायता से साफ किया। श्री साहू ने बताया कि कुंए से कुल 19 ट्राली मलबा निकला जिसे परिसर में फैला उसी पर पौधारोपण किया। प्रसार मंत्री सूर्यकांत साहू ने बताया कि हमारा एक मिशन तो पूरा हो गया कि कुंए की सफाई हो गई और कुंआ लबालब भर गया अब हम आशा करते हैं कि इसमें से निकला मलबे में उच्च दर्र्जे की खाद का समावेश है जिस पर पौधे शीघ्र ही लहलहाते वृक्ष बन जाएगें। पौधारोपण कार्यक्रम में सतीष महाते, कमलेश यादव, राजू यादव, हरि यादव, रामचन्द्र यादव, रामचरण डोहरे, एमएल डोहरे, मारोति चौधरी, हरकलाल पल्लेवार, सदनलाल गंगभोज, बीएल गंगभोज, गणेश साहू, जगदीश साहू, हनुमंत साहू, हरिराम गंगभोज, सुभाष गुदवारे, सचिव रवीन्द्र गुदवारे, कोषाध्यक्ष बुधराव साहू, सहसचिव सुखदेव साहू, महिला प्रकोष्ठ की अध्यक्ष चन्द्रकला साहू, गीता साहू, संगीता साहू, छाया साहू, सचिव मीना साहू, रामेश्वरी चौधरी, ममता साहू, अन्जु साहू, ममता दिवान, नीता साहू आदि का सरहानीय योगदान रहा।