श्री विनायकम विद्यालय में विश्व एवं भारत की प्रमुख पार्श्वगायिका एवं भारत रत्न से सम्मानित सुर साम्राज्ञी, भारत कोकिला लता मंगेशकर जी के जन्मदिवस के अवसर पर खास कार्यक्रम का आयोजन किया गया। “”लता ताई के सुरीले नग़मे”” नामक इस खास कार्यक्रम में विद्यार्थियों ने एक से बढ़कर एक गीतों की शानदार प्रस्तुतियों से समां बांध दिया। प्रस्तुतियों में यामोली मालवी और आर्यन बावने द्वारा ‘आदमी मुसाफिर है’, पारुल पवार और साथियों द्वारा ‘एक तू ही भरोसा’, भूमिका मोखेड़े और अशरफुल खान द्वारा ‘ओ पालनहारे’, राशि अग्रवाल व साथियो द्वारा ‘सत्यम शिवम सुंदरम’, लावण्या देशमुख द्वारा ‘नाम ग़ुम जाएगा’, वहीं ख़ुशी बेदरकर व् साथियों द्वारा ‘देर न हो जाए’ गीत प्रस्तुत किया गया। यही नहीं, बच्चों के साथ-साथ उनके पालक व अभिभावकों को भी श्री विनायकम स्कूल ने मंच प्रदान किया जिसमें पालकों ने लता जी के नग़मों की विशेष प्रस्तुति दी। इनमें श्रीमती शोभा ठाकुर, श्रीमती कविता बोड़खे, श्रीमती शारदा पाल, श्री हरिओम राठौर, श्री डैनी कुमार सावंत एवं श्री प्रभाकर राव वैद्य जी ने सभी को अपने गीतों से प्रभावित कर दिया।