बैतूल। जेएच कॉलेज की प्रभारी प्राचार्य डॉ.विजेता चौबे ने बताया कि जेएच कॉलेज में 30 सितम्बर, सोमवार से दो दिवसीय महाविद्यालय स्तर युवा उत्सव कार्यक्रम प्रारंभ होगा। युवा उत्सव समन्वयक प्रो.राजेश शेषकर ने बताया कि सोशल नेटवर्किंग का उपयोग युवाओं के लिए बहुमुखी विषय में वाद-विवाद प्रतियोगिता, महात्मा गांधी के विचारों की प्राशांगिता विषय पर वक्तत्व प्रतियोगिता, समूह नृत्य, समूह गान, एकल नृत्य, एकल गान, रंगोली, चित्रकला एवं अन्य सांस्कृतिक गतिविधियां का आयोजन किया जाएगा।