नेहरू युवा केन्द्र बैतूल द्वारा आयोजित मेन्टर युवा मण्डल सदस्यों का प्रषिक्षण दिनांक 1 से 5 मार्च 2013 तक संजयगांधी युवा नेतृत्व प्रषिक्षण सस्ंथान पचमढ़ी में पाचं दिवसीय प्रषिक्षण में बैतूल जिले से 28 सदस्य, रायसेन जिले से 12 सदस्य, बालाघाट जिले से 10 सदस्य, सिहोर से 4 सदस्य तथा नरसिंहपूर जिले से 4 सदस्यों का प्रषिक्षण दिनेष राय भोपाल तथा प्रषिक्षण में जिला युवा समनव्यक एस.एस. राजपूत नेहरू युवा केन्द्र बैतूल षिविर प्रभारी एवं राजेष मिश्रा जिला युवा समन्वयक नेहरू युवा केन्द्र रायसेन तथा एस.के. नामदेव क्रिड़ा अधिकारी आर.एस. शर्मा नोडल अधिकारी, प्रविण सिंह ठाकुर सकांय सदस्य, जी.़पी. अग्रवाल प्रषिक्षण द्वारा मेन्टर युवा मण्डल के सदस्यों को प्रषिक्षण दिया गया। प्रषिक्षण के प्रमुख स्थानों का भ्रमण कराया गया । उपरान्त समापन कार्यक्रम में 5 जिलों से आये प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र वितरण अधिकारियों द्वारा किया गया । कार्यक्रम में आभार आर.एस. शर्मा नोडल अधिकारी द्वारा किया गया ।