बैतूल। जेएच कॉलेज की जेएच कॉलेज में सोमवार से दो दिवसीय महाविद्यालय स्तर युवा उत्सव कार्यक्रम बैतूल विधायक निलय डागा के आतिथ्य में शुभारंभ हुआ। कार्यक्रम में डॉ.प्रदीप सिंह राव, डॉ.विजेता चौबे, डॉ.पुष्पारानी आर्य, डॉ.पीके मिश्रा, डॉ.सलील दुबे, डॉ.अनिता सोनी, कार्यक्रम समन्वयक प्रो.राजेश शेषकर, डॉ.ज्योति शर्मा, डॉ.अल्का पांडे मंचासीन थे। इस मौके पर बैतूल विधायक निलय डागा ने कहा कि युवा उत्सव आपके भीतर छुपी हुई कलाओं को निखारने का मंच है। यह अपने आप को सबसे सामने प्रस्तुत करने का सर्वश्रेष्ठ माध्यम है। आप शिक्षा के अलावा आप सांस्कृतिक कार्यक्रम से जुड़े और देश सेवा के लिए समय निकालें।
कार्यक्रम के दौरान विद्यार्थियों ने बड़े सभागृह की मांग की जिस पर विधायक निलय डागा ने शीघ्र समाधान का आश्वासन दिया। डॉ.प्रदीप सिंह राव ने कहा कि विभिन्न विद्याओं के माध्यम से विद्यार्थी अच्छी तैयारी कर जिला, राज्य स्तर एवं राष्ट्रीय स्तर पर कॉलेज का नाम रोशन कर सकते हैं। प्रीाारी प्राचार्य डॉ.विजेता चौबे ने कहा कि युवा उत्सव को पूरे हर्षोउल्लास के साथ युवा उत्सव के रूप में मनाए इसमें भाग लें और हार-जीत की चिंता न करें। प्राचार्य डॉ.केआर मगरदे ने युवा उत्सव के लिए सभी छात्र-छात्राओं को शुभकामनाएं दी और इसमें सकारात्मक सोच के साथ हिस्सा लेने की अपील की।
संगीत संयोजक डॉ.मीनाक्षी चौबे ने बताया कि आज सोमवार एकल गायन शास्त्रीय, सुगम संगीत भारतीय, सुगम संगीत पाश्चात्य, समूह गान भारतीय, समूह गान पाश्चात्य, वाद्य संगीत परकूशन, वाद्य संगीत नॉन परकूशन, साहित्य विद्याएं संयोजक डॉ.मीना डोनीवाल ने बताया कि प्रश्न मंच, वक्तृत्व कला, वाद-विवाद प्रतियोगिता, रंगमंचीय विद्याएं संयोजक डॉ.सुभाष खातरकर ने बताया कि नाटक लघुनाटिका, माइम, मिमिक्री प्रतियोगिता, नृत्य संयोजक डॉ.सुखदेव डोंगरे ने बताया कि एकल नृत्य एवं समूह नृत्य प्रतियोगिता, ललित कला संयोजक डॉ.अर्चना मेहता ने बताया कि चित्रकला, कोलाज, पोस्टर मेंकिंग प्रतियोगिता संपन्न की गई। कार्यक्रम का संचालन डॉ.मीना डोनीवाल ने व आभार प्रभारी प्राचार्य डॉ.विजेता चौबे ने व्यक्त किया। इस अवसर पर डॉ.रमाकांत जोशी, प्रो.मुकुंद चंदेल, प्रो.अर्चना सोनारे, डॉ.जीपी साहू, डॉ.एचके वर्मा, डॉ.आभा वर्मा, प्रो.अशोक दबाड़े, प्रो.अशोक कदवाने,प्रो.जीआर राने, डॉ.एकनाथ निरापुरे सहित जेएच कॉलेज स्टॉफ मौजूद थे।