बैतूल। फुटकर फटाका व्यापारी संघ द्वारा फटाखा व्यापारियों की समस्याओं को लेकर जिला प्रशासन को ज्ञापन सौंपा। इस संबंध में अध्यक्ष हाजी शेख असलम एवं उपाध्यक्ष राजेश धोटे ने बताया हम सभी फटाखा व्यापारी विगत कई वर्षो से व्यापार कर रहें हैं इसमें शासन चालान की जो राशि वसूली जा रही है उसे कम किया जाए। उपाध्यक्ष अमित थारवानी एवं सचिव मनीष सोनी ने कहा कि फटाखा मार्केट की जगह शहर के मध्य दी जाए एवं दीपावली उत्सव से 10 दिनों बाद तक फटाका दुकान संचालन की अनुमति और अन्य सुविधाएं दी जाए। उपाध्यक्ष राजेश साहू एवं सहसचिव कौलश बावसे ने कहा कि शहर के बाजारों में चिल्लर फटाखा अवैध रूप से किराणा दुकरों एवं मोहल्लों में बिकता है जिस पर रोक लगाई जाए और शीघ्र लाईसेंस दिया जाए। ज्ञापन सौंपने वालों में कोषाध्यक्ष कमलेश पारधी, प्रवीण ठाकुर, सुरेश राठौर, भरत पटेल, समीर खान, हिसामुद्दीन खान, शेख अनीस, अजय वाघमारे, शैफूद्दीन भाई, संदीप सोनी, संतोष परिहार, नंदकुमार गव्हाड़े आदि मौजूद थे।