बैतूल। राष्ट्रीय पिता महात्मा गांधीजी की जयंती पर 2 अक्टूबर बुधवार को राहुल गांधी विचार मंच पैदल मार्च निकालकर महात्मा गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण करेगा। राहुल गांधी विचार मंच अल्प संख्यक प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष शेख बेताब ने बताया कि गंज स्थित टीवीएस शोरूम के पास से अग्रवाल पेट्रोल पंप से होते हुए रेलवे स्टेशन रोड, तांगा स्टैंड, एसपी कार्यालय से होते हुए मुल्लाजी पेट्रोल पंप एवं लल्ली चौक से होकर कोठी बाजार स्थित गुजरी में गांधी जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया जाएगा। इसमें बड़ी तादाद में राहुल गांधी विचार मंच के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहेंगे।
राहुल गांधी विचार मंच के प्रदेश सचिव सन्नी गंगवानी, जिला अध्यक्ष अतुल शर्मा एवं अल्प संख्यक प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष आमिर खान ने युवाओं से गांधी जयंती पर राहुल गांधी विचार मंच के पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ता सहित युवाओं से पैदल मार्च में शामिल होने की अपील की है।