बैतूल। विवेकानंद विज्ञान महाविद्यालय बैतूल की वनस्पति शास्त्र विभाग की छात्रा कु.पूजा मधुकर माथनकर ने एमएससी द्वितीय सेमेस्टर में 88.3 प्रतिशत अंक प्राप्त कर जिलें प्रथम स्थान और वीवीएम की ही भौतिक शास्त्र विभाग की छात्रा कु.प्रिया कमल पंवार ने एमएससी द्वितीय सेमेस्टर में 82.4 प्रतिशत अंक प्राप्त कर जिले में प्रथम स्थान प्राप्त किया है। इनकी उपलब्धि पर महाविद्यालय प्रबंधन ने बधाई दी है।