बैतूल। शासकीय महाविद्यालय भैंसदेही में मन की शक्ति विषय पर अपने विचार प्रकट करते हुए ब्रह्मकुमारीज मुख्यालय माउंट आबू बीके तुलसी ने कहा कि विचारों का हमारे मन पर प्रभाव पड़ता है इसे अध्यात्मिक स्तर पर ध्यान के माध्यम से कैसे सशक्त बनाया जा सकता है। उन्होने
एक्सीलेंस स्कूल भैंसदेही व्यक्तित्व विकास विषय पर संबोधित करते हुए कहा कि यदि हम बुराईयों को दूर करेंगे तो अपने व्यक्तित्व को ऊंचा कर पाएंगे हमारा विकास हमारे हाथ में है। उन्होने शासकीय कन्या विद्यालय भैंसदेही में छात्राओं को दिव्य गुणों से अवगत कराया और आत्मनिर्भर होने के लिए नारी के श्रेष्ठ स्वरूप को पहचानने के लिए प्रेरणा दी। बीके मंजु और बीके सुनीता ने बताया कि विवेकानंद विज्ञान महाविद्यालय में प्रजापिता ईश्वरीय ब्रह्मकुमारीज सेवा केन्द्र बैतूल, उच्च शिक्षा विभाग व शिक्षा विभाग के संयुक्त तत्वावधान में चार दिवसीय मेरा भारत स्वर्णिम भारत विषय अंतर्गत सकारात्मक चिंतन, व्यक्तित्व विकास, नैतिक मूल्य, तनाव प्रबंधन, माईंड पॉवर, संबंधों में सद्भावना, महिला सशक्तिकरण, चरित्र निर्माण, युवाओं में सकारात्मक परिवर्तन आदि विषयों पर व्याख्यान माला आयोजित की गई जिसका उद्देश्य युवाओं में बड़ता जा रहा अवसाद का ग्राफ, तनाव, व्यसन आदि के प्रति शिक्षित करना है। इस व्याख्यान माला में ब्रह्मकुमारीज मुख्यालय माउंट आबू से आए मोटिवेशनल स्पीकर बीके तुलसी, बीके एकता, बीके सोनम, बीके राजसिंह, बीके विवेक ने व्याख्यान दिया।