बैतूल। जेएच कॉलेज बैतूल में स्वामी विवेकानंद सभागृह में डॉ केआर मगरदे, जिला संगठक डॉ सुखदेव डोंगरे, पूर्व प्राचार्य बीआर पवार, रासेयो कार्यक्रम अधिकारी डॉ.जीपी साहू, प्रो.जगदीश उइके, डॉ.साधना डहेरिया, डॉ.सरोज पाटिल, राष्ट्रीय इंदिरा गांधी रासेयो पुरस्कार प्राप्ति इबरार कुरैशी की उपस्थिति में जिला स्तरीय राष्ट्रीय सेवा योजना पूर्व गणतंत्र दिवस परेड चयन प्रक्रिया पूर्ण की गई। जिसमें प्रदीप यादव बीआर अम्बेडकर कॉलेज आमला, अभिषेक हुरमाड़े शासकीय कॉलेज मुलताई, संजय उइके जेएच कॉलेज बैतूल, सतीश सलामे जेएच कॉलेज बैतूल, तनु मोहबे जेएच कॉलेज बैतूल, सोनम सिरसाम शासकीय कन्या महाविद्यालय बैतूल, ज्योति बिंझाडे जेएच कॉलेज बैतूल, प्रतिक्षा सूची में विनित धोटेकर शासकीय महाविद्यालय भैंसदेही, दुर्गा गहलोद बीआर अम्बेडकर आमला का चयन किया गया है। कार्यक्रम का संचालन प्रोफ़ेसर संतोष पवार ने और आभार डॉ.जीपी साहू ने व्यक्त किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में राज्य स्तरीय पुरस्कार प्राप्त प्रवीण परिहार एवं सोमचंद साहू, निलेश चढ़ोकार दीपाली पांडे, दल नायक ललित तायवाड़े, उपदल नायक संजय उइके, मोहन परमार,मनीष कोसे, संजय कलमे, दुर्गेश कुमरे, रिया घिडोडे, रीना पहाड़े, सलोनी बर्वे, मुस्कान बेले, सुभागी हुरमाडे, खुशबू साहू, संध्या प्रजापति का सराहनीय योगदान रहा।