बैतूल। जेएच कॉलेज की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के स्वयंसेवक संजय उइके बीएससी द्वितीय वर्ष का चयन पूर्व गणतंत्र दिवस परेड शिविर के लिए हुआ है। इस संबंध में जेएच कॉलेज प्राचार्य ने बताया कि यह परेड महलगांव ग्वालियर में 30 अक्टुबर से 8 नवंबर तक चलेगी। डॉ.मगरदे ने कहा कि बरकतुल्लाह विश्वविद्यालय भोपाल में विश्वविद्यालय स्तरीय चयन प्रक्रिया में 80 प्रतिभागियों के बीच चयनित होकर संजय ने जिले का मान बढ़ाया है। रासेयो कार्यक्रम अधिकारी डॉ.गोपालप्रसाद साहू ने बताया कि पूर्व गणतंत्र दिवस परेड शिविर में भागीदारी हेतु मप्र के दल में बरकतउल्लाह विश्वविद्यालय से 4 छात्र व 3 छात्राओं का चयन किया गया है। राष्ट्रीय सेवा योजना भारत सरकार युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय द्वारा पूर्व गणतन्त्र दिवस परेड शिविर 2019 ग्वालियर का आयोजन रासेयो क्षेत्रीय केंद्र भोपाल की संगठन व्यवस्था में किया जाएगा।
इनकी उपलब्धि पर रासेयो क्षेत्रीय केन्द्र निदेशक भोपाल डॉ अशोक श्रोती, मप्र राज्य संपर्क अधिकारी आरके विजय, विश्वविद्यालय कार्यकम समन्वय डॉ अनन्त कुमार सक्सेना, मुक्त इकाई कार्यकम अधिकारी राहुलसिंह परिहार, जेएच कालेज प्राचार्य डॉ विजेता चौबे, रासेयो जिला संगठक डॉ.सुखदेव डोंगरे, पूर्व राज्य संपर्क अधिकारी डॉ महेन्द्र गिरी, सेवानिवृत प्राचार्य बीआर पवार, क्रीड़ा अधिकारी सुश्री नीलिमा पीटर, महिला कार्यकम अधिकारी डॉ.प्रगति डोंगरे, विकासखंड खेल समन्वयक रामनारायण शुक्ला, वरिष्ठ स्वयंसेवक इबरार कुरेशी, सन्तोष पवार, प्रवीण परिहार, सोमचन्द साहू, ललित तायवाड़े, दिपाली पांडे, तनु मोहबे, सतीश सलामे, निलेश चडोकार, रीना, ज्योति, सलोनी बारवे, सरिका पान्डे ने बधाई दी है।