बैतूल। लाडो फाउंडेशन अभियान भाई दूज पर्व के अवसर पर विंध्याचल नगर गौठाना पहुंचा जहां संजय राउत व श्रीमती वर्षा राउत की बेटी सृष्टि व कृतिका के नाम की नेम प्लेट लगाई गई। इस मौके पर फाउंडेशन के संस्थापक अनिल यादव ने बताया कि उनकी संस्था प्रत्येक पर्व के अवसर को यादगार बनाने के लिए ‘घर की पहचान हो बेटी के नाम से’ मूहिम चलाती है। श्री यादव ने बताया कि फांडेशन का उद्देश्य बेटी को मान,सम्मान और पहचान दिलाना है। गौरतलब है कि यह अभियान जिले और प्रदेश में ही नहीं बल्कि भारत के कई हिस्सों में चलाया जा चुका है। इस अवसर पर उपस्थित वार्डवासियों ने अभियान की मुक्त कंठ से प्रशंसा की।