बैतूल। भारतीय जनता युवा मोर्चा द्वारा संगठन के नगर मंडल मंत्री युवा मोर्चा लक्की यादव के नेतृत्व में मेधावी छात्रों को लेपटॉप की राशि के संबंध में जिला प्रशासन को ज्ञापन सौंपा। इस संबंध में लक्की यादव ने बताया कि प्रदेश सरकार द्वारा पूर्व में मेधावी विद्यार्थियों को 12वीं कक्षा में 75 प्रतिशत या उससे अधिक अंक प्राप्त करने वाले मेधावी छात्रों को 25 हजार रूपए की लेपटॉप राशि प्रदान की जाती थी और परन्तु प्रदेश सरकार ने यह वादा किया था कि इस सत्र में मेधावी छात्रों को यह राशि प्रदान की जाएगी। इस प्रदेश सरकार ने पांच माह पश्चात भी राशि प्रदान नहीं की है जिसके कारण गरीब छात्रों को उच्च शिक्षा में समस्या आ रही है। श्री यादव ने कहा कि शीघ्र ही राशि नहीं मिली तो भाजयुमों आंदोलन के लिए बाध्य होगा। ज्ञापन सौंपते समय देवेन्द्र साहू, धीरज साहू, रितिक नागले, संकेत ठाकुर, पवन यादव, श्रेयांश चौहान, संदीप गुप्ता, शिवम विश्वकर्मा, ऋषभ यादव, प्रशांत यादव, रोहित नायर, निक्की नामदेव, आकाश पंवार, शुभम अमोले आदि मौजूद थे।