जम्मू और हिमाचल में कई तीर्थ स्थानों पर चढ़ेगा पवित्र ताप्ती का जल
13 दिवसीय यात्रा पर सोमवार को रवाना होंगे तीर्थ यात्री
बैतूल। बैतूल की पवित्र नगरी ताप्ती का जल सुदूर उत्तर में स्थित मां वैष्णों देवी समेत कई देवी-देवताओं को अर्पित किया जाएगा, यह कलश लेकर बालाजी यात्रियों का दल सोमवार को बैतूल से रवाना होगा।
बालाजी सेवा समिति के पं. अनिल मिश्र ने बताया कि देश के पांचवे धाम श्री रूकमणी बालाजी मंदिर बालाजीपुरम् से तीर्थ यात्रियों का दल 11 मार्च को रवाना होगा। ये तीर्थ यात्री सूर्यपुत्री मां ताप्ती का पवित्र जल कल शिवरात्रि पर बारव्हलिंग से कलश में लेंगे इसके बाद बालाजीपुरम् में विधिविधान से इस कलश का अभिषेक किया जाएगा। 11 मार्च को तीर्थ यात्रियों का दल दोपहर को पातालकोट से दिल्ली रवाना होगा। इसके बाद दिल्ली से जम्मू होते हुए मां वैष्णोदेवी के दरबार में पहुंचेगा, यहां मां के समक्ष पवित्र जल अर्पित किया जाएगा। इसके बाद जम्मू के रघुनाथ मंदिर, हिमाचल में ज्वाला देवी, नैना देवी, कांगड़ा देवी, मां चिंतपूर्णी देवी, मंशा देवी, चम्बा देवी आदि स्थानों पर भी पवित्र जल अर्पित किया जाएगा। तीर्थयात्रियों का यह दल 13 दिन की यात्रा के बाद 23 मार्च को बैतूल लौटेगा।
पं. अनिल मिश्र
बालाजीसेवा समिति बालाजीपुरम् बैतूल
मोबा. 9425002929