बैतूल। प्रतिष्ठित सांस्कृतिक,साहित्यिक एवं सांगीतिक संस्था शब्द के बैनर तले आज बुधवार शाम 6:30 बजे से संगीत संध्या का आयोजन नेहरू युवा केंद्र के उपर प्रथम तल के हॉल में किया जाएगा। इस संबंध में संस्था के अजय दुबे ने बताया कि वल्र्ड सेक्सोफोन डे के मौके पर जिले के चुनिंदा सेक्सोफोन बजाने वाले कलाकारों द्वारा फिल्मी गीतों की धुन सेक्सोफोन के माध्यम प्रस्तुत किए जाएंगे साथ ही इंदौर से सोनू थोरात एवं बैतूल से संजय जांैघलेकर,हरीराम जौंघलेकर प्रस्तुती देंगे। संगीत संयोजक नामदेव अतुलकर की बोर्ड एवं ताल संयोजक शरद पारधी,शिवम धोटे,बलिराम धोटे एवं मनीष राठौर का होगा। संस्था के नरेंद्र ठाकुर,प्रशांत पचौली दीपक सराफ ने सभी संगीत प्रेमियों से इस कार्यक्रम में उपस्थित होने का अनुरोध किया है।