बैतूल। त्रिवेणी गौशाला झगडिय़ा में पूर्व विधायक विनोद डागा व रोजगार बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष हेमंत राव देशमुख की उपस्थिति में गोपाष्टमी पर्व धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ गौमाता के पूजन पश्चात अनिल बांगड़ द्वारा संस्था के प्रगति प्रतिवेदन का वाचन किया। कार्यक्रम में महावीर इंटरनेशनल के सहयोग से रांगोली प्रतियोगिता और सांस्कृतिक कार्यक्रम आयेाजित किए गए। इस मौके पर विनोद डागा ने कहा कि गौमाता विश्व की एकमात्र प्राणी है जिससे निकलने वाला हर एक पदार्थ बहुत उपयोगी है। श्री डागा ने कहा कि आज पृथ्वी पर कोई ईश्वर स्वरूपा है तो वह गौमाता है। हेमंत राव देशमुख ने कहा कि शास्त्रों में भी उल्लेख है कि देवी-देवता भी गौमाता की आराधना करते थे। गौशाला के अध्यक्ष राजेश मेहता व संरक्षक नवीन तातेड़ ने कहा कि गौमाता हमेशा से ही राष्ट्र की लाईफलाईन रही है।
संस्था के संचालक दीपक कपूर ने गौवंश के बहुउपयोगिता पर प्रकाश डाला। प्रबंधक मनोज वर्मा ने गौशाला की आगामी योजनाओं के विषय में विस्तृत जानकारी दी। उपाध्यक्ष पंजाब राव मगरदे द्वारा गौ आधारित औषद्यियों की जानकारी। चन्द्रगोपाल खंडेलवाल ने गौआधारित औषौद्यियों पर अपने अनुभव साझा किए। पुष्पक देशमुख द्वारा कविता के माध्यम से गौमाता की महिमा को बताया। गायत्री परिवार के धीरेन्द्र शर्मा ने बताया कि किस तरह गायत्री परिवार द्वारा वृहद स्तर पर गौवंश को लेकर प्रकल्प चलाए जा रहें हैं। मंच संचालन अनिल बांगड़ ने व उपाध्यक्ष पंजाब राव मगरदे द्वारा आभार व्यक्त किया गया। कार्यक्रम में आस-पास के गांव के लोग बड़ी संख्या में उपस्थित थे।