बैतूल। एसडीओपी आनंद राय, पुलिस विभाग से मनीष डेहरिया, डीएसबी कार्यालय से श्री विश्वास की उपस्थिति में एसडीओपी कार्यालय में एएचपी और राष्ट्रीय बजरंग दल के साथ अयोध्या के निर्णय को लेकर बैठक संपन्न हुई। इस मौके पर आनंद राय ने कहा कि बैतूल जिला एक शांति प्रिय क्षेत्र है और अयोध्या मामले में कोई भी निर्णय आए आप लोग शांति बनाए रखने के लिए सहभागी बने। एएचपी जिला महासचिव सोहनलाल राठोर ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद राष्ट्रीय बजरंग दल के सभी पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं को अवगत कराया जाता है कि राम मंदिर फैसले को मद्देनजर रखते हुए देशभर में हाई अलर्ट चल रहा है इस माहौल को देखते हुए किसी प्रकार के भी धार्मिक भावनाओं को भडक़ाने वाले मैसेज या टीका टिप्पणी वाले मैसेज कोई भी एक दूसरे के फेसबुक, व्हाट्सएप ग्रुप या सोशल मीडिया पर नहीं करें यदि इस मामले को लेकर किसी पर भी कार्रवाई की जाती है तो संगठन इसकी जिम्मेदारी नहीं लेगा। इस बैठक में पर एएचपी के जिला सचिव निर्देश मदरेले, विहिप के नगर अध्यक्ष रूपेश यादव, दीप मालवीय आदि मौजूद थे।