बैतूल आज शाम नगर के गंज क्षेत्र में विराट कवि सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा। गंज स्थित श्री चंदाप्रभु जैन मंदिर के सामने होने वाले इस विराट कवि सम्मेलन के जरिए नगर मे काव्य की रस धारा बहेगी। कार्यक्रम में देश भर से दिग्गज कवियों को इस कार्यक्रम के लिए आमंत्रित किया गया है। सकल जैन समाज द्वारा आयोजित कार्यक्रम के संयोजक संतोष जैन ने बताया कि सकल जैन समाज द्वारा श्री श्री 108 परम पूज्य मुनि श्री अरिजीत सागर महाराज जी के दीक्षा दिवस एवं श्री श्री 108 परम पूज्य मुनि श्री प्रणवसागर महाराज जी की पावन उपस्थिति में आयोजित होने वाले इस कवि सम्मेलन में देश के नामी कवि शिरकत करेंगे। गंज में रात्रि 8:00 बजे से प्रारंभ होने वाले इस विराट कवि सम्मेलन में वाराणसी से राजेंद्र शुक्ल, भोपाल से मदन मोहन चौधरी समर, गुना से प्राण प्रहरी, बालाघाट से अलका चौधरी, गोंदिया से साहेबराव दशरिये, बैतूल से अजय दुबे, बैतूल से मनोज हिंदुस्तानी, प्रभात पट्टन से पुष्पक देशमुख, इटारसी से बृज किशोर पटेल शामिल होंगे। विराट कवि सम्मेलन के संयोजक संतोष जैन स्वयं भी उर्दू के शायर हैं उन्होंने बताया कि काफी दिनों से तैयारियां की जा रही थी कि महिलाओं के बैठने की व्यवस्था की गई है।