
ग्राम हथनाझिरी में पेयजल समस्या को लेकर जिला प्रशासन बैतूल को ग्राम हथनाझिरी की महिलाओं ने समाजसेवी अनूप जैसवाल और पूर्व पार्षद संजय मानेकर के नेतृत्व में ज्ञापन सौंपा। इस संबंध में संजय मानेकर ने बताया कि हथनाझिरी को पेयजल व्यवस्था नहीं होने के कारण स्थानीय रहवासियों के दैनिक जीवन के कार्य प्रभावित हो रहें हैं और पेयजल के लिए 1 किमी की दूरी तय करना पड़ता है। अनूप जैसवाल ने बताया कि महिलाओं को 1 किमी दूर जिस सरकारी कुंए से पानी लाना पड़ता है और उस कुंए में मृत चूहा मिला है जिससे पानी दूषित हो गया है जिससे बीमारी की आशंका है। इससे पूर्व में प्रभारी मंत्री और कलेक्टर बैतूल को भी ज्ञापन सौंपा गया था पर अभी तक कोई कार्यवाही नहीं हुई है। ज्ञापन में मांग की गई है कि ग्राम हथनाझिरी में पेयजल व्यवस्था करवाई जाए। ज्ञापन सौपते समय रमलु कुमरे, दशमा पंद्राम, मीरा कुमरे, रिंगु भलावी, छत्रसिंह उइके, पारो उइके, रोशनी मर्सकोले, मनीष कुमरे सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण महिलाएं माजूद थी।