बैतूल। नवनिर्मित छिंदवाड़ा यूनिवर्सिटी की टीम पहली बार बैतूल के सबसे बड़े जेएच पीजी कॉलेज का निरीक्षण करने पहुंची। इस तीन सदस्यीय टीम का स्वागत प्राचार्य डॉ. विजेता चौबे एवं वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ. प्रदीप सिंह राव ने किया। निरीक्षण के दौरान प्राचार्य एवं वरिष्ठ अध्यापकों के निर्देशन में टीम ने महाविद्यालय का अवलोकन किया। निरीक्षण टीम के संयोजक डॉ. युवराज पाटिल ने कहा कि जेएच कॉलेज में छात्र-छात्राओं के बेहतर भविष्य निर्माण के लिए एजुकेशन के पर्याप्त संसाधन हैं।
छिंदवाड़ा यूनिवर्सिटी की निरीक्षण टीम में संयोजक डॉ. युवराज पाटिल, डॉ. बी.के. अकोदिया, डॉ. अखिल चौरसिया ने कार्यालयीन दस्तावेजों का अवलोकन किया, जो सुनियोजित पाए गए। निरीक्षण टीम ने कॉलेज के सभी विभागों में पहुंचकर जानकारी प्राप्त की। स्मार्ट क्लास, कैरियर मार्गदर्शन, सेमीनार हॉल, खेल मैदान, मेडिसिनल गार्डन, पुस्तकालय, विभिन्न प्रयोगशालाओं की भूरीभूरी प्रशंसा की। टीम ने कहा कि छात्रवृत्ति, अनुशासन एवं पर्याप्त संसाधनों के कारण नवीन विश्वविद्यालय को निरंतर लाभ मिलेगा। डॉ. बी.के. अकोदिया ने कहा कि पढ़ाई के साथ-साथ व्यक्तित्व विकास एवं खेलों से भी यहां विद्यार्थियों को काफी लाभ होगा। डॉ. अखिल चौरसिया ने कहा कि जेएच जनरल ऑफ हायर एजुकेशन एवं ई-न्यूज का प्रकाशन भी सराहनीय है।
निरीक्षण के दौरान प्रो. हेमंत देशपांडे, डॉ. अनिता सोनी, मिनाक्षी चौबे, डॉ. सुखदेव डोंगेर, डॉ. रमाकान्त जोशी, डॉ. सलील दुबे, डॉ. ज्योति शर्मा, डॉ. धर्मेंद्र कुमार, प्रो. अशोक दभाड़े मौजूद थे। सभी ने निरीक्षण टीम को अवलोकन करने में सहयोग किया। टीम ने सभी विभागों के निरीक्षण के दौरान संतोष जाहिर किया।