हिन्दू जागरण मंच के तत्वावधान में महामहिम राष्ट्रपति के नाम से जिला प्रशासन को हैदराबाद के शमशाबाद में डॉ.प्रियंका रेड्डी का बलात्कार कर जिंदा जलाकर मार देने वाले आरोपियों को शीघ्र फांसी की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा। इस मौके पर हिजाम के विभाग महामंत्री मोनू साहू ने कहा कि हैदराबाद के शमशाबाद में 29 नवम्बर 2019 को 26 वर्षीय पशु चिकित्सक डॉ.प्रियंका रेड्डी का योजनाबद्ध तरीके से पहले स्कूटर पंचर किया और बाद में उनको सहायता देने के बहाने एकांत में ले जाकर चार वहशी दरिंदों द्वारा सामूहिक दुष्कर्म किया गया फिर पेट्रोल डालकर जिंदा जला दिया गया। जिस दरिंदगी और वहशीपन के साथ डॉ.प्रियंका की हत्या की गई उसे सुनकर आत्मा सिहर उठती है। युवा वाहिनी जिला अध्यक्ष अजय डोंगरे व नगद अध्यक्ष यश कावरे ने कहा कि इस विभत्स और क्ररता को लेकर समाज आक्रोशित है मानवता को शर्मसार कर देने वाले इस घृणित कार्य से समाज के सभी वर्गो में रोष व्याप्त है। ज्ञापन में दुष्कर्म एवं हत्या के चारों आरोपियों को शीघ्र अति शीघ्र फांसी की सजा की मांग की गई है। ज्ञापन सौंपते समय गोलू उइके, कुलदीप माहोरे, राजू तुमड़ाम, हितेश पंवार, युवराज गोहे, मोनू पंडागरे, हिमांशु वंजारे, हितेश पंवार, नीरज वागद्रे, अमर साहू, हेमंत गव्हाड़े, चेतन चिल्हाटे, विनोद भुसमकर आदि मौजूद थे।