बैतूल। समस्त बहुजन समाज एससी, एस टी, ओबीसी, अल्पसंख्यक संगठन एवं भीम सेना द्वारा 6 दिसंबर को भारत रत्न डॉ. बाबा साहब अंबेडकर का परिनिर्वाण दिवस मनाया जाएगा। संगठन के एन.के. मांडवे ने बताया कि 6 दिसंबर को बाबा साहब के परिनिर्वाण दिवस पर सुबह 9 बजे बाबा साहब अंबेडकर चौराहा जिला अस्पताल चौक पर बाबा साहब की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया जाएगा। इसके अलावा शाम 6 बजे से कैंडल प्रज्वलन कर मौंन धारण किया जाएगा। इसके बाद प्रबोधन कार्यक्रम किया जाएगा, जिसमें समस्त बहुजन समाज के सामाजिक बंधुओं से शामिल होने की अपील की गई है। श्री मांडवे ने सामाजिक बंधुओं से अनुरोध किया है कि वे सफेद वस्त्र पहनकर कार्यक्रम में शामिल होवें।