परहित व धार्मिक सेवा कार्यों में सदैव तत्पर रहने वाले,श्री कृष्ण पंजाब सेवा समिति के पूर्व अध्यक्ष,समाजसेवी स्वर्गीय ओमप्रकाश सलूजा की प्रथम पुण्यतिथि पर सलूजा परिवार द्वारा जिला अस्पताल बैतूल के ब्लड बैंक में गुरुवार रक्तदान शिविर का आयोजन किया। स्वर्गीय सलूजा के सुपुत्र दीपक सलूजा व सोनू सलूजा ने बताया कि आयोजित शिविर के मुख्य अतिथि पूर्व विधायक विनोद डागा थे जिन्होंने श्री गणेश व तुलसी पूजन करके कार्यक्रम की शुरुआत की, साथ ही रक्त क्रांति पुस्तिका के प्रथम पृष्ठ का विमोचन किया। जिसमें मप्र के सभी समन्वयक व बैतूल जिले के लगभग दो हजार से अधिक रक्त दाताओं के नाम व नंबर ब्लड ग्रुप के साथ अंकित रहेंगे व रक्तदाताओं से सीधे व शीघ्र संपर्क करने में सुविधा होगी।
विशेष अतिथि के रूप में भाजपा के प्रदेश कोषाध्यक्ष व पूर्व विधायक हेमंत खंडेलवाल मौजूद थे जिनके करकमलों से रक्तदाताओं को प्रमाण पत्र व तुलसी पौधे वितरित किए गए। सलूजा परिवार द्वारा सभी मरिजों को फल व अंकुरित आहार वितरित किया व भोजन शाला में रोगियों के परिजनों व अन्य लोगों को भोजन भी कराया गया साथ ही रविवार को ग्राम सिमोरी के गरीबों में नवीन वस्त्र भी वितरित किए जाएंगे। मां शारदा सहायता समिति के शैलेंद्र बिहारिया ने बताया कि इस शिविर में सलूजा परिवार द्वारा स्थानीय सामाजिक संस्थाओं इस्माइल गु्रप, श्री कृष्ण पंजाब सेवा समिति, श्री योग वेदांत सेवा समिति व युवा सेवा संघ बैतूल, लायंस क्लब,अंकुरित आहार परिवार बैतूल,परशुराम सेना,जिला औषधि संघ व जन कल्याण सेवा समिति आमला सहित अन्य सामाजिक संस्थाओं को रक्तदान के साथ ही समाज सेवा के कार्यो में अग्रणी रहने पर प्रमाण पत्र व तुलसी पौधा भेंट कर सम्मानित किया गया।
सलूजा परिवार ने सभी रक्तदाताओं व सामाजिक संस्थाओं का आभार व्यक्त किया। समाचार लिखे जाने तक लगभग 55 यूनिट रक्तदान हो चुका था। शिविर में पार्षद पवन यादव, गीतेश बारस्कर, साक्षी सतीजा,कैलाश धोटे, सहित कई पार्षदों ने भी रक्तदान किया।
इस मौके पर पूर्व सांसद सुभाष आहूजा,नगर पालिका उपाध्यक्ष आनंद प्रजापति,पूर्व मंडल अध्यक्ष राजेश आहूजा, बबला शुक्ला,नागरिक बैंक अध्यक्ष अतीत पंवार,मनीष मिसर, विजय शुक्ला,गंफू पाठा, पिंटू परिहार, पंजाबी समाज के अध्यक्ष प्रमोद खुराना,देशराज सलूजा, औषधि विक्रेता संघ के मनजीत सिंह साहनी, युवा सेवा संघ के जिला अध्यक्ष राजेश मदान, लायंस क्लब के ब्रजमोहन भट्ट, परमजीत सिंह बग्गा,सपना सोनी,भाजपा मंडल अध्यक्ष विकास मिश्रा विक्रम वैद्य,अभिजर हुसैन, मां शारदा समिति के पिंकी भाटिया,राहुल मिश्रा, पंजाब राव गायकवाड, दीप मालवीय,पंजाबी समाज के शक्ति मदान, बबलू खुराना, संजय भल्ला, चिंटू सतीजा,आकांक्षा सलूजा, अशोक बतरा,अजय सलूजा,योगू शर्मा, कुणाल शर्मा, टीनू पटेल, कांग्रेस सेवादल अध्यक्ष अनुराग मिश्रा, पत्रकार संजय शुक्ला, ज्ञानू लोखंडे, डॉ विनय सिंह चौहान, राजेन्द्र सिंह चौहान, रूपेश आहूजा,रितेश राठौर,जमुना पंडाग्रे,जय देव गायकी, अंकित वर्मा सहित अन्य कई समाजसेवी, गणमान्य नागरिक व पत्रकार मौजूद थे।
शिविर में ब्लड बैंक अधिकारी डॉ अंकिता सीते, राजेश बोरखडे व मुकेश कुमरे सहित स्टाफ के अन्य कर्मचारियों का योगदान सराहनीय रहा।