बैतूल। जिले के अग्रणी निजी विद्यालय आरडीपीएस में आयोजित पांच दिवसीय इंटर स्कूल टूर्नामेंट के दौरान बच्चों द्वारा आर्ट एंड क्राफ्ट प्रदर्शनी का भी आयोजन किया गया। आरडीपीएस के 500 से अधिक विद्यार्थियों ने इस प्रदर्शनी में उत्साहपूर्वक भाग लिया। सम सामयिक विषयों एवं ज्वलंत समस्याओं पर बच्चों ने चित्र उकेरे। इसके अलावा हस्तकला का भी उम्दा प्रदर्शन किया। कबाड़ की जुगाड़ से आकर्षक कला कृतियों को विद्यालय में आए अन्य स्कूल के प्रतिभागियों एवं आगंतुकों ने भी सराहा।
गौरतलब है कि बच्चों को इस प्रदर्शनी के लिए पिछले एक महीने से तैयार किया जा रहा था। आरडीपीएस की आर्ट एंड क्राफ्ट की शिक्षिका निमिषा शुक्ला, श्रेणिक जैन ने डायरेक्टर ऋतु खंडेलवाल के मार्गदर्शन में इस प्रदर्शनी को सफलतापूर्वक लगाया।
आर्ट एंड क्राफ्ट प्रदर्शनी के साथ-साथ यहां प्रतिस्पर्धा भी आयोजित की गई। जिसमें अव्वल आने बच्चों ने एक से एक चित्र बनाकर प्रदर्शनी में शामिल किए। आरडीपीएस से मयूरिका वर्मा, अनामिका तुमड़ाम, समृद्धि पंवार, कपिल, मेहुल, महिमा, नैन्सी, मनीषा पंवार, सृष्टि वर्मा, प्रकृति वर्मा, रिया चिकाने, पल्लवी वर्मा ने प्रदर्शनी में ना सिर्फ अपनी चित्रकारी प्रदर्शित की बल्कि इस आयोजन में सहयोगी भूमिका भी निभाई।