आरडी पब्लिक स्कूल के नन्हें-मुन्ने बच्चों ने पूर्व राष्ट्रपति और महान वैज्ञानिक डॉ.एपीजे अब्दुल कलाम की 7डी संरचना बनाई है। इसे डोरी देशमुख, परिधी पड़लक, आएशा खान, भव्या रघुवंशी, चेताली अंबुलकर, कृतिका राठौर, कुमकुम वर्मा, आराध्या दुबे ने अपने कला गुरू व युवा चित्रकार श्रेणिक जैन के मार्गदर्शन में बनाया है जिसमें अनुपयोगी वस्तुओं का इस्तमाल किया गया है। अब्दुल कलाम का यह 7डी स्कल्पचर स्कूल में आयोजित विज्ञान प्रदर्शनी के लिए बनाया गया है। जिसे आज बुधवार शाम स्कूल में कला प्रदर्शनी में देखा जा सकता है।
श्रेणिक जैन ने बताया कि आज बुधवार सुबह 8:30 बजे से स्कूल में ओपन आर्ट डिस्ट्रिक्ट लेवल प्रतियोगिता आयोजित की गई है। जिसमें जिले के किसी भी स्कूल के विद्यार्थी नि:शुल्क भाग ले सकते हैं। ड्राईंग शीट स्कूल से प्रदान की जाएगी, रंग व अन्य सामग्री विद्यार्थी को स्वयं अपनी लाना होगा। प्रतियोगिता को दो स्तर पर बांटा गया है जिसमें कक्षा पहली से पांचवी तक जिसका विषय नेचर ब्युटी व हेवन ऑफ द अर्थ, दूसरा स्तर छटवी से 12 कक्षा तक पोर्टरेट सेव वाटर व सेव वाटर व तंबाकू किल्स लाईफ है। विजेता बच्चों को सम्मानित किया जाएगा।