एनएसयूआई बैतूल द्वारा उच्च शिक्षा मंत्री के नाम से जेएच कॉलेज प्राचार्य डॉ.विजेता चौबे को विद्यार्थी हित में मांगों के निराकरण के संबंध में ज्ञापन सौंपा। इस मौके पर ब्लाक अध्यक्ष आकाश गंगारे ने बताया कि पोस्ट ग्रेज्युएशन की प्रथम सेमेस्टर के परीक्षा फार्म भरने की तिथि को बड़ाया जाए क्योंकि मात्र दो दिन पहले ही पोर्टल शुरू हुआ है जिसके कारण बहुत से विद्यार्थी परीक्षा फार्म भरने से वंचित रह गए है। अगर परीक्षा फार्म भरने की अंतिम तिथि नहीं बड़ाई गई तो दूर दराज से आने वाले आदिवासी और गरीब विद्यार्थी परीक्षा देने से वंचित रह जाएंगे। इसे देखते हुए परीक्षा की तिथि को आगे बड़ाया जाए। विधानसभा अध्यक्ष दिलराज सिंह ठाकुर ने बताया कि पूर्व की व्यवस्था में कॉलेज से परीक्षा फार्म की रसीद कॉलेज से ही कटती थी परन्तु अभी एमपी ऑन लाईन कैफे से परीक्षा फार्म ऑन लाईन भरे जा रहें हैं जिससे कैफे संचालक मनमानी करते हुए विद्यार्थीयों से अनाप-सनाप राशि वसूल रहें हैं।
व्यवस्था को पूर्ववत किया जाए। ज्ञापन में एनएसयूआई ने उक्त ङ्क्षबदुओं के निराकरण की मांग की है।। ज्ञापन की प्रति कुलपति और श्रीमान कुल सचिव,सी.यू. छिंदवाड़ा के नाम से भी दी गई। इस अवसर पर संगठन के जिला कार्यकारिणी अध्यक्ष जितेन्द्र सिंह इवने, अभिषेक पवांर, जिला आईटी सेल अध्यक्ष पंकज ठाकुर, आईटी सेल ब्लाक अध्यक्ष कल्पेश पाल, नितिन विश्वास, संतोष धुर्वे, विशाल बारवे, कुणाल परदेशी, नितेश जावरे, रूपेश महेरा, आकाश मोगरे आदि मौजूद थे।