अखिल विश्व गायत्री परिवार के तत्वावधान में श्री राम युवा मंडल गायत्री शक्ति पीठ बैतूल द्वारा जिला जेल परिसर में कारागार के बंदी भाई बहनों के आत्म कल्याण एवं उज्जवल भविष्य की कामना हेतु पंच कुंडीय गायत्री महायज्ञ का आयोजन किया गया। जिसमें लगभग 430 बंदी भाई एवं बहनों द्वारा यज्ञ किया। यज्ञ के पश्चात बंदी भाई एवं बहनों को गायत्री परिजनों ने हारिये ना हिम्मत एवं परम पूज्य गुरुदेव का साहित्य वितरित किया। इस अवसर पर जेल सुपरिटेंडेंट बी के कूड़ापे सर ने बंदियों को भविष्य में अपराध नही करने एवं नए जीवन की शुरूआत करने के लिए प्रेरक उदबोधन दिया।
जेलर योगेंद्र पवांर ने कहा कि गायत्री परिवार समाज के जनहित लोककल्याण के लिए निरन्तर कार्यरत है गायत्री परिवार के युवाओं के इस प्रयास की सरहाना करते हुए कहा कि जिला जेल में बंदिओं के लिए सामाजिक कार्यक्रमों का आयोजन समय-समय पर किया जाता है जिससे वे अपराध का रास्ता छोडक़र एक अच्छा नागरिक बन सकें। इस आयोजन में बंदियों ने भी विशेष रूप यज्ञ में हिस्सा लिया। कार्यक्रम के दौरान श्री राम युवा मंडल के युवाओं ने बंदियों को नशा नहीं करने की शपथ दिलवाई और नशे से होने वाली हानियों को बताया। इस अवसर पर गायत्री परिवार के युवा बड़ी संख्या में मौजूद थे।