श्री विनायकम स्कूल में विद्यार्थियों के शारीरिक, मानसिक व् आध्यात्मिक सेहत को प्रबल करने एवं एकाग्रता व् आत्मविश्वास संवर्धन हेतु सहजयोग ध्यान साधना शिविर का आयोजन किया गया। इस ध्यान शिविर में विशेष रूप से दसवीं से बारहवीं कक्षा के छात्र छात्राओं ने भाग लिया था। मसलन बोर्ड परीक्षा का तनाव, एकाग्रता की कमी या अपने भविष्य की चिंता अमूमन हर विद्यार्थी के मन में होती है। इन्ही बातों के मद्देनज़र श्री विनायकम स्कूल द्वारा अपने विद्यार्थियों की शंकाओं के समाधान हेतु सहजयोग ध्यान शिविर का आयोजन किया गया। इस ध्यान शिविर में संस्था समायोजक श्रीमती माथनकर मैडम, श्री देवेंद्र सोनी जी एवं श्री सारिक सर द्वारा सहजयोग ध्यान के फायदों से अवगत करवाया गया। जिसमें सभी विद्यार्थियों ने सभी सात ध्यान चक्रों को समझते हुए उन्हें जाग्रत करने का प्रयास किया।