लायंस क्लब बैतूल द्वारा भगवान परशुराम चौक से मुर्गी चौक तक, कलेक्ट्रेट के सामने और भगवान परशुराम चौक से पेास्ट आफिस तक विभिन्न स्थानों पर कुल 16 बैंच रखी गई हैं। क्लब के अध्यक्ष लायन ब्रजमोहन भट्ट ने राहगीरों खासकर बुजुर्गो, महिलाओं और बच्चों राहत देने के उद्देश्य से यह बैंच की स्थापित की गई है।
ला.ब्रजमोहन भट्ट व ला.शोभ भट्ट, ला.परमजीत सिंह बग्गा व रविन्द्रकौर बग्गा, ला.रामप्रकाश गुगनानी, ला.नीरजा श्रीवास्तव, ला.उषा द्विवेदी, ला.केआर देशमुख व ला.प्रताप देशमुख, ला.राजीव भागर्व व राजेन्द्र सैनानी, ला.राजेश अवस्थी व ला.संगीता अवस्थी, ला.केके वर्मा, ला.विवेक पटेल व राहुल पटेल, ला.कश्मिीरी लाल बतरा, ला.अतुल गोठी, ला.दीपक सलूजा, ला.डॉ.पुनित श्रीवास्तव व जया श्रीवास्तव, ला.मोहन अग्रवाल, ला.अभिमन्यु श्रीवास्तव ने एक-एक बैंच सप्रेम भेंट की है। सचिव ला.केआर देशमुख ने बताया कि शीघ्र ही क्लब द्वारा 4 बैंच और लगाई जाएगी।