भारत रत्न व पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेयी के जन्मदिवस के अवसर पर 25 दिसम्बर, मेमन भवन दिल्ली में अटल समरस्ता अवार्ड कार्यक्रम उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू, पर्यावरण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर, मुरलीमनोहर जोशी, अमर सिंह के आतिथ्य में आयोजित किया जाएगा। इस अवार्ड से देश की 40 प्रतिभाओं को नवाजा जाएगा। बैतूल जिले के छोटे से ग्राम खेड़ी सांवलीगढ के एक किसान के बेटे धन्नजय सिंह ठाकुर को भी उनके द्वारा सामाजिक व धार्मिक स्तर पर किए गए उल्लेखनीय कार्य के लिए अटल समरस्ता अवार्ड से सम्मानित किया जाएगा। गौरतलब है कि वर्तमान में श्री ठाकुर रामचरित मानस समिति के प्रदेश उपाध्यक्ष है और समाज में उत्थान के क्षेत्र में निरंतर प्रयासरत हैं। श्री ठाकुर 2008 में नवयुवक विश्व धर्म सम्मेलन शिकागो में भी जाने का अवसर प्राप्त हुआ था जिस समय तत्कालीन राष्ट्रपति ने भी इन्हें सम्मानित किया था। ये राष्ट्रीय रामायण सम्मेलन में भी मप्र को दो प्रथम मानस के क्षेत्र में राज्य पुरूस्कार प्राप्त कर चुके हैं। इन्होने मप्र की पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती के साथ गंगा सफाई के साथ 51 किमी गंगा परिक्रमा यात्रा भी की है और वहां के लोगों को मां ताप्ती के महत्व से अवगत कराया था। इनके अवार्ड के लिए नामित होने पर जनप्रतिनिधियों, पत्रकारों, समाजसेवियों, प्रशासनिक अधिकारियों-कर्मचारियों, ईष्टमित्रों, परिजनों ने बधाई दी है।