लायंस क्लब बैतूल और लायंस क्लब महक क्लब बैतूल के संयुक्त तत्वावधान में ग्राम कोटमी और ग्राम सोनाझार में जूत-मोजे, कम्बल, साड़ी, स्वेटर जरूरतमंदों को वितरित किए गए। इस मौक पर क्ल्ब अध्यक्ष ला.ब्रजमोहन भट्ट व ला.केआर देशमुख ने कहा कि ठंड के मौसम को देखते हुए लायंस क्लब पूरे भारत में जरूरतमंदों को ठंड से बचने के लिए कपड़ों और कम्बलों का वितरण करता है इसी कड़ी में बैतूल क्लब द्वारा इन गांवों को चिंहित कर वितरण किया गया। ला.रामप्रकाश गुगनानी व ला.सपना सोनी ने बताया कि लायंस क्लब हर वर्ष इस तरह का सेवा कार्य करता रहा है और यह आगे भी निरंतर जारी रहेगा।
इस अवसर पर ला.पीएस बग्गा, ला.राजीव भार्गव, ला.केआर देशमुख, ला.रविन्द्र कौर बग्गा, ला.प्रताप देशमुख, ला.राजेश अवस्थी, ला.संगीता अवस्थी, ला.राहुल पटेल, ला.नीलम दुबे, ला.अल्का तातेड़, ला.नीरजा श्रीवास्तव, ला.कंचन आहूजा, ला.अनामिका मालवी, ला.संगीता गुप्ता, ला.सोनल अथवानी आदि मौजूद थे।