डिजिटल इंडिया विथ लाडो अभियान लगातार बेटियों को पहचान देने के साथ-साथ देश के अन्य राज्यों शहरों में बढ़ता जा रहा है। बेटियों को मान-सम्मान और पहचान की थीम पर काम कर रहे लाडो फाउंडेशन के संस्थापक अनिल नारायण यादव द्वारा बेटियों के नाम की नेमपलेट लगाकर बेटियों को पहचान और घर के मुखिया का दर्जा देने का कार्य कर रहे हैं। यह अभियान बैतूल विधायक निलय विनोद डागा एवं बैतूल हरदा हरसूद सांसद डीडी उइके की शुभकामनाओं के साथ तेलंगाना पहुंचा। जहां पिता अंजी माता श्रीमती मोनिका की बेटी विक्टोरिया निवासी रेकुल्लागला पोस्ट चित्ररियाला एमडी चेटमपेट और साथी पिता जयानंद माता श्रीमती रूत की बेटी चिरापुष्पा निवासी चिंचू कॉलोनी पोओ थींमापुर एमडी रेकलागड्ढा जिला नालगोंडा राज्य तेलंगाना मे बेटियों के नाम की नेमपलेट लगाई।
विक्टोरिया के पिता ने कहा बहुत अच्छी सोच है जो कभी कोई सोच नहीं सकता था आपका प्रयास बहुत ही सराहनीय है। उन्होने बैतूल निवासी मेथी पाल और उनकी टीम को जिन्होंने े बेटी की नेम पलेट लगाई उनके प्रति आभार व्यक्त किया। गौरतलक है कि यह अभियान 12 राज्यों, 16 जिलों में पहुंच चुका है। इस अवसर पर उपस्थित लोगों ने अभियान की मुक्त कंठ से प्रशंसा की।