रासेयो राज्य स्तरीय नेतृत्व प्रशिक्षण शिविर के लिए हुआ चयन। जेएच कॉलेज बैतूल में राष्ट्रीय सेवा येाजना राज्य स्तरीय नेतृत्व प्रशिक्षण शिविर की चयन प्रक्रिया जिला संगठक डॉ.सुखदेव डोंगरे, कार्यक्रम अधिकारी व चयन प्रक्रिया संयोजक डॉ.जीपी साहू, डॉ.प्रतिभा चौरे, प्रो.संतोष पंवार, इबरार कुरैशी, प्रवीण परिहार, सोमचंद साहू की उपस्थिति में हुआ। इस मौके पर डॉ.जीपी साहू ने बताया कि रासेयो राज्य स्तरीय नेतृत्व प्रशिक्षण शिविर के लिए मुलताई महाविद्यालय से अभिषेक हुरमाड़े, शर्मीला उइके, जेएच कॉलेज बैतूल निलेश भूसुमकर, शासकीय महाविद्यालय आमला से विजय कुमरे, शासकीय महाविद्यालय भैंसदेही अंकुश पाटनकर, रेशमा भाकरे, शासकीय कन्या महाविद्यालय बैतूल से शिवानी राठौर, शासकीय महाविद्यालय शाहपुर से प्रदीप उइके का चयन रासेयो राज्य स्तरीय नेतृत्व प्रशिक्षण शिविर के लिए किया गया है और प्रतीक्षा सूची में वीवीएम बैतूल के संजय कलमे, जेएच कॉलेज से रिया घिड़ोड़े, योगेश्वर पहाड़े को रखा गया है।
डॉ.सुखदेव डोंगरे ने बताया कि यह चयनित स्वयंसेवक 3 जनवरी से सात दिवसीय रासेयो राज्य स्तरीय नेतृत्व प्रशिक्षण शिविर ग्राम पंचायत झोत तहसील गोटेगांव, जिला नरसिंहपुर में शिरकत करेंगे। कार्यक्रम को सफल वरिष्ठ स्वयंसेवक सतीष सलामे, दलनायक ललित तायवाड़े, उपदलनायक संजय उइके, दिपाली पांडे, संजय उइके, सीताराम धुर्वे, दुर्गेश कुंमरे, तनु मोहबे, रीना पहाड़े, लक्ष्या धुर्वे, प्रकाश उइके, दुर्गा प्रसाद मोरले, मोहन परमार, अंजली सोनारे, नेहा लोखंडे, लविका सोनी का सराहनीय योगदान रहा।