जर्नलिस्ट एडं प्रेस एम्पलाईज वेलफेयर सोसायटी के तत्वावधान में सडक़ सुरक्षा जागरूकता अभियान न्यू आडिटोरियम स्टेडियम के सामने वरिष्ट पत्रकार इंदरचंद जैन, अनिल सिहं ठाकुर, समाज सेविका मीरा एंथोनी, यातायात प्रभारी संदीप सुनेश, मप्र मुस्लिम विकास परिषद अध्यक्ष मो.यासीन, महावीर वार्ड पार्षद श्रीमती जमुना पंडागरे, नासीन खान दिल्ली, प्रदीप चौकीकर नागपुर की उपस्थिति में चलाया गया। कार्यक्रम की शुरूआत वाहन रैली से की गई। रैली का शुभारंभ आडिटोरियम से हुआ, रैली नगर के मुख्य मार्गो से गुजरते हुए आडिटोरिम में ही संपन्न हुई। इस मौके पर इंदरचंद जैन ने कहा कि वर्तमान समय में सडक़ दुर्घटना में होने वाली मौतों की संख्या तेजी से बढ़ रही है। इसे देखते हुए वाहन चालक सावधानी बरते क्योंकि जरा सी लापरवाही से अमूल्य जीवन खतरे में आ सकता है।
अनिल सिंह ठाकुर ने कहा कि सडक़े मंजिल तक पहुंचाने के लिए बनी है ना की स्वर्गलोक जाने के लिए इसलिए वाहन चलाते समय यातायात निर्देशों का पालन करें। मीरा एंथोनी ने कहा कि यातायात नियमों का पालन करना बहुत आसान है और इससे आप बड़ी और गंभीर दुर्घटना से बच सकते हैं। अभियान में शामिल छात्र- छात्राओं डायरी विमोचन, हेलमेट वितरण, स्मृति चिन्ह व प्रशस्ति पत्र वितरण किया गया साथ ही पर्यावरण संरक्षण को ध्यान में रखते हुए पॉलीथिन ना उपयोग करने का संदेश देते हुए कपड़े की थैलियों का भी वितरण किया गया। कार्यक्रम का संचालन व्याख्याता श्रीमती वर्मा ने व आभार संस्था अध्यक्ष नरेश मांडेकर ने व्यक्त किया।
कार्यक्रम को सफल बनाने में सतपुड़ा आईटीआई, एकलव्य महिला आईटीआई, शासकीय औद्योगिक आईटीआई, शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय, श्री सांई इंस्टीट्युट कॉलेज, आटो संघ बैतूल, संस्था सचिव इरफान अहमद, नगेन्द्र चंदेल, संजय कुरवाड़, जितेन्द्र गाडग़े, इमरान खान, रानी गोस्वामी, अमित भूतिया, राजेश पूरी गोस्वामी, सुनील उदासी, शेख शब्बीर, प्रदीप चौकीकर, सुरेन्द्र सोने, बंशी बिसोने, संदीप देशमुख, पूनम गौर, लीला पाल, सलमान खान, दानिश खान जुन्नारदेव का सराहनीय योगदान रहा।