शासकीय महाविद्यालय भीमपुर में विद्यार्थियों द्वारा अतिथि विद्वानों को बिदाई एवं नवीन सहायक प्राध्यापक का स्वागत समारोह आयोजित किया गया। इस मौके पर डॉ.सतीश कुमार कासदे द्वारा उनके गुरु के नाम से डॉ.एके गावल के नाम से 5 हजार रूपए की प्रोत्साहन राशि दी जाएगाी। यह प्रात्साहन राशि उन छात्र-छात्राओं को मिलेगी जिन्होने 70 प्रतिशत अंक से अधिक अंक प्राप्त किए हैं। इसी प्रोत्साहन को देखते हुए प्रो.युगल किशोर सरले ने भी विद्यार्थीयो का मनोबल बढ़ाने के लिए प्रथम आने वाले छात्र-छात्राओं को ग्यारह सौ की प्रोत्साहन राशि देने की बात की गई। इस अवसर पर डॉ.बीएस मर्सकोले, प्रो.अजबराव इवने,डॉ.सीमा भार्गव एवं नवीन पदस्थ साहयक प्राध्यापक डॉ.आशा कनेल, प्रो.आशीष तोमर, क्रीड़ा अधिकारी मनोज कुमार अहिरवार, डॉ.नितिन बताव, प्रो.लेखराम दरसीमा, डॉ.बबीता राय, डॉ.शोभाराम सोलंकी, एवं अतिथि ग्रंथपाल प्रीति पुनकर कार्यालय सहायक गोविन्द गुजरे,कमलेश वाड़ीवा, एवं दीपक उइके,मेघराज मोंगरे आदि मौजूद थे।