बैतूल। स्व. एस.एस. तोमर स्मृति अखिल भारतीय आमंत्रण हॉकी टूर्नामेंट का तीसरे दिन सोमवार चार मैच खेले गए। यह बात समिति के सदस्य करण प्रजापति ने बताया कि पहला मैच होशंगाबाद और दिग्विजय इलेवन के मध्य जिसे होशंगाबाद ने 4-1 से जीता इस मैच के मु य अतिथि पं.कान्तु दीक्षित ,रोमी आहलूवालिया , दूसरा मैच उमरिया और जबलपुर के मध्य खेला गया काटे के इस टक्कर में अंत में जबलपुर ने 5- 4 से इस मैच को जीत लिया , इस मैच के अतिथि छोटेलाल परिहार ,तरुण ठाकरे, कृष्ण कुमार चौधरी ,तीसरा मैच कटनी और सिवनी के मध्य खेला गया जिसमें सिवनी ने यह मुकाबला बड़ी आसानी से 7-1 से अपने नाम किया। इस मैच के मु य अतिथि , समीर खान ,सतीश बडोनिया ,चौथा मैच बैतूल और टीकमगढ़ के मध्य खेला गया जिसमें दोनो ही टीमों ने शुरू से ही एक दूसरे पर दबाव बनाए रखा परन्तु कोई भी टीम अंत तक गोल नहीं कर पाई और मुकाबला निर्धारित समय तक बराबरी पर समाप्त हुआ अंत में इसका फैसला पेनाल्टी शूटआउट के जरिए हुआ जिसमें बैतूल ने टीकमगढ़ को 4-3 हराकर मैच अपने नाम किया
इस मैच के अतिथि श्याम राव धोटे, बलवीर सिंह आहलूवालिया ,देवेंद्र पाटिल ,फिरोज खान थे। प्रतियोगिता सचिव लल्ली मुकेश वर्मा ने बताया कि आज मंगलवार प्रतियोगिता के पांच मैच खेले जाएंगे पहला मैच सुबह 8.00 बजे होशंगाबाद – धार ,बैतुल – जबलपुर, स्पोट्र्स कॉलेज यूपी / यू. पी इलेवन के मध्य खेला जाएगा । बैतूल हॉकी संघ के सचिव जगेंद्र सिंह तोमर द्वारा सूचना देने पर कि हॉकी संघ के अध्यक्ष प्रदीप खंडेलवाल बैतुल के ससुर स्व.राजेन्द्र कुमार खंडेलवाल जी का निधन हो गया है तो खिलाडिय़ों और आयोजन समिति के सदस्य ने 2 मिनट का मौन रखकर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की।