प्राचार्य आरडी सरनकर को शिक्षा जगत के लोगों दी भावभीनी विदाई
बैतूल। बच्चे मन लगाकर पढ़ाई करें और आगे बढ़ें। शिक्षक-शिक्षिकाएं भी अपनी जिम्मेदारी निभाते हुए बच्चों का भविष्य उज्जवल बनाएं। यह बात हायर सेंकडरी स्कूल बासपानी के प्राचार्य आरडी सरनकर ने उनके विदाई समारोह के दौरान आज कही। शिक्षा विभाग के अधिकारियों-कर्मचारियों ने उन्हें शाल-श्रीफल व फूलमाला पहनाकर भावभीनी विदाई दी। विदाई समरोह में एक्सीलेंस स्कूल बैतूल के प्राचार्य राजेश दीक्षित, बडोरा स्कूल के प्राचार्य एसडी कापसे, भरकावाड़ी प्राचार्य श्रीमती पालीवाल सहित शिक्षक-शिक्षिकाएं एवं ग्रामीणजन मौजूद थे।