जिला सचिव नियमित शिक्षक संगठन बैतूल एवं मण्डई बुजुर्ग शिक्षा विभाग से सेवानिवृत्त हुए अरविन्द कुमार मुंजे के निवास बैतूल-हरदा-हरसूद संसदीय क्षेत्र के सांसद डीडी उईके द्वारा उन्हें सम्मानित कर उनके स्वस्थ एवं सुखमय दीर्घ जीवन की शुभकामनाएं प्रेषित की गई और सहभोज में हिस्सा लिया। इस मौके पर डीडी उइके ने कहा कि अरविंद हमारे संघर्ष के दिनों के साथी हैं। श्री मुंजे अच्छे शिक्षक होने के साथ नेतृत्व क्षमता के भी धनी हैं। इस अवसर पर नियमित शिक्षक संगठन बैतूल के जिलाध्यक्ष रघुवर प्रसाद सोनी, नियमित शिक्षक संगठन जिला कोषाध्यक्ष एमएल कोकाटे, समग्र शिक्षक संगठन जिला सचिव राजेन्द्र प्रसाद साहू, धनराज उपासे, अशोक सोनी, एमआर बारस्कर, सुरेश कुमार राठौर तथा अन्यान्य आहूत अतिथियों ने भी सेवानिवृत्त शिक्षक का सम्मान कर उन्हें शुभकामनाएं दी।