जेएच कॉलेज बैतूल की एनएसएस के स्वयंसेवक व कृषक पिता दामाजी उईके एवं माताजी सुंगती उईके के पुत्र चूनागोंसाई निवासी संजय उईके का चयन गणतंत्र दिवस पर दिल्ली में हाने वाली परेड के लिए हुआ है। प्राचार्य डॉ.विजेता चौबे ने इसे कॉलेज के लिए गौरव का क्षण बताया है। जिला संगठक डॉ.सुखदेव डोंगरे ने बताया कि 16 साल पूर्व कंचन चौरसिा का सिलेक्शन दिल्ली परेड में हुआ था। कार्यक्रम अधिकारी डॉ.जीपी साहू ने बताया कि मप्र की कला संस्कृति एवं पारंपरिक लोक नृत्य एवं लोकगीतों के साथ प्रदेश का प्रतिनिधत्व करेंगे।
एनएसएस के दल नायक ललित तायवाड़े ने बताया कि उपदलनायक संजय उइके हाल ही में पिछले माह ग्वालियर में पूर्व गण तंत्र दिवस परेड अभयास शिविर से सहभागिता करके लौटे हैं। इनकी इस उपलिब्ध पर रासेयो कार्यक्रम अधिकारी डॉ.प्रगति डोंगरे, एनसीसी लेफ्टिनेंट डॉ.कमलेश अहिरवार, डॉ.प्रदीप सिंह राव, डॉ.रमाकांत जोशी, प्रो.हेमंत देशपांडे, डॉ.ज्योति शर्मा, इबरार कुरैशी, कंचन चौरसिया, प्रवीण परिहार, दुर्गेश कुमरे, सतीश सलामे, विनीत धोटेकर, शिवमन उइके, सीताराम धुर्वे, दीपाली पांडे,सलोनी बर्वे, रिया घिडोडे,तनु मोहबे, महिमा माकोड़े,गायत्री साहू, मोनिका धुर्वे,ज्योति बिंझाडे, रीना पहाड़े ने बधाई दी है।